दिव्य दृष्टि वाले आज़म खान को एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में लगाकर X-Ray मशीन हटाए जायेंगे

Atul Sharma

वैसे तो आज़म खान हमेशा से ही घृणित बयान देने के लिए कुख्यात है लेकिन इस बार उनके बयान ने उनको काफी नीचे गिरा दिया लेकिन जाने-अनजाने में उन्होंने अपने बयान से अपनी विलक्षण दिव्य दृष्टि के सुपर पावर को दुनिया को बता दिया।  तबसे देश की कई सुरक्षा एजेंसिया उन्हें अपने यहाँ सुरक्षा जांच के लिए रखना चाह रही है। उनका कहना है कि इससे उनका X-Ray मशीन का खर्च बचेगा।

नाम न बताने के शर्त पर भारत के एयरपोर्ट्स की सुरक्षा देखने वाले CISF के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि आज़म खान को डेप्लॉय करने से हमारी टेक्नोलॉजी पर निर्भरता कम होगी और लोगो को बार-बार अपने जूते बेल्ट वगैरह जांच के नाम पर नहीं निकालने पड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कभी कभी टेक्नोलॉजी फेल भी हो सकती है लेकिन आज़म खान और उनकी गन्दी नज़र, कभी धोखा नहीं खा सकते।

See also  #Men Too

इसी बीच अमेरिका के बोस्टन एयरपोर्ट से भी आज़म खान के लिए ऐसे ही जॉब ऑफर की खबर आ रही है।  गौरतलब है कि 2013 में इसी एयरपोर्ट पर आज़म खान को रोककर अधिकारियों ने उनके भी अंडरवियर का रंग चेक किया था। हालांकि उन्होंने 6 साल बाद भी अभी रंग का खुलासा नहीं किया।  

हमारे विश्वस्त सूत्रों ने यह भी बताया कि आज़म खान की आखों की जांच के लिए अमेरिका से भी बुलावा आया है और इस बार वादा किया गया है कि उनका किसी भी अमरीकन एयरपोर्ट पर चीर-हरण नहीं किया जायेगा।  

महान इतिहासकार आरामचंद गुफा ने हमारे पत्रकार पतालखोजूँ को बताया कि आज़म साब की यह परम शक्ति शायद महाभारत के संजय से भी ज्यादा है क्योंकि संजय पूरे महाभारत का आखों देखा हाल महल में ही बैठे बैठे धृतराष्ट को बता पाए लेकिन जैसा ज़िक्र आज़म खान ने किया वैसा विवरण कहीं नहीं मिलता है।

इसी बीच हमारे पतालखोजूँ ने जब आज़म खान के तबेले का दौरा किया तो 2014 में तबेले से भागी तीनों भैंसों ने अपना दर्द सांझा किया। उन्होंने कहा कि वो इनकी नज़र-इ-इनायत की वजह से ही भाग गयी थी लेकिन पूरी उत्तर प्रदेश पुलिस फ़ोर्स ने उन्हें वापस इस ज़लालत भरे तबेले में ला दिया।

See also  प्रियंका गाँधी के हमशक्ल टाइगर श्रॉफ ने वेस्ट यूपी का प्रभार माँगा

वहीँ जब हमारी टीम ने AIIMS दिल्ली के नेत्र रोग विशेषज्ञ से बात किया तो उन्होंने किसी दिव्य शक्ति से मना किया लेकिन बताया इस विशेष चश्मे की वजह से आज़म खान कुछ भी देख सकते हैं। 

Azam Khan Statements
Agra Famous area named after Azam Khan, long before his avatar

इस बीच आगरा के बुजुर्गों का कहना है कि हमारे दादा परदादाओं ने इस जगह का नाम घटिया आज़म खान भविष्य को देखकर ही रखा होगा।   

पूरी तरह सत्य घटनाओ पर आधारित इस व्यंग्य के घटनाक्रम, पात्र और कथानक में समानता एक महज़ संयोग नहीं है।